Train Canceled : यात्रीगण कृप्या ध्यान दे, भिवानी-धुरी रेलसेवा 5 फरवरी तक रद्द
उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा-बठिंडा रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं धुरी स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 54631, भिवानी-धुरी रेलसेवा 5 फरवरी तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा पांच फरवरी तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा 31 दिसंबर और जनवरी में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी व चार फरवरी को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला, पानीपत, रोहतक, डोभ भाली जं., महम, हांसी, हिसार होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा राजपुरा, पटियाला, धुरी, सुनाम उधम सिंह वाला, जाखल स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
गाड़ी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा जो 29 दिसंबर व जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी व 2 फरवरी को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हिसार, हांसी, महम, डोभ भाली, रोहतक, पानीपत, अम्बाला होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धुरी, पटियाला व राजपुरा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
19027 बान्द्रा टर्मिनस- जम्मूतवी रेलसेवा जो 03 जनवरी, 10, 17, 24 व 31 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हिसार, हांसी, डोभ भाली, रोहतक, पानीपत, अम्बाला होकर संचालित होगी।