Train canceled : फिरोजपुर मंडल में रेलवे पुल का स्तर खतरे से ऊपर, रेलवे ने ट्रेनों को किया रद
फिरोजपुर मंडल में भारी बारिश और जलभराव के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई है। मक्खू और गिद्दरपिंडी रेलवे स्टेशनों के बीच पुल संख्या 84 पर पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के कारण, कई ट्रेनों को रद कर दिया, जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया। इसके चलते ट्रेन संख्या 74939 (जेयूसी-एफजेडआर), आज रद कर दी गई। ट्रेन संख्या 74932 (एफजेडआर-जेयूसी), 5 और 6 सितंबर को रद रहेगी।
आंशिक रूप से रद की गई ट्रेनें (शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट)
ट्रेन संख्या 74931 (जेयूसी-एफजेडआर) को एलएनके (लोहियां खास) तक ही चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 74934 (एफजेडआर-जेयूसी) एलएनके से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 74933 (जेयूसी-एफजेडआर) एमएक्सएच (मक्खू) से, जबकि 54644 (एफजेडआर-जेयूसी) एमएक्सएच से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी।
अन्य कई ट्रेनें, जिनमें 74935 (जेयूसी-एफजेडआर), 74936 (एफजेडआर-जेयूसी), 74938 (एफजेडआर-जेयूसी), 54643 (जेयूसी-एफजेडआर), 74937 (जेयूसी-एफजेडआर) और 74940 (एफजेडआर-जेयूसी) शामिल हैं, भी आंशिक रूप से रद रहेंगी और उनके गंतव्य प्रारंभिक स्टेशन में बदलाव किया गया है।
मार्ग में डायवर्ट ट्रेनें
ट्रेन संख्या 13308 को फिरोजपुर-मोगा-लुधियाना के रास्ते डायवर्ट किया गया है। ट्रेन संख्या 13307 (डीएचएन-एफजेडआर) को लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा, अमृतसर (एएसआर) और डेरा बाबा नानक (डीबीएनके) के बीच जलभराव के कारण भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इन ट्रेनों के एचडीडब्ल्यूएल (हरिद्वार लाल) स्टेश तक ही चलाया जा रहा है। रेलवे ने यात्रिय से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और उन्हें यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करने की सलाह दी है।