{"vars":{"id": "127470:4976"}}

train canceled : रेवाड़ी-सीकर ट्रेन 18 से 24 जनवरी तक निरस्त रहेगी, इन ट्रेनों का बदला रुट

 

अगर आप हरियाणा से राजस्थान में ट्रेन का सफर करते है तो यह आपके के लिए महत्वपूर्ण खबर है। रेलवे विभाग ने रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते कुछ ट्रेनों केा रद कर दिया है और कुछ के रुट में बदलाव किया है। चूरू-सादुलपुर ट्रैक पर दोहरीकरण कार्य व झुंझुनूं लोहारू ट्रैक पर रखरखाव कार्य के चलते इस महीने 20 जनवरी से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

18 से 24 जनवरी तक रेवाड़ी- सीकर ट्रेन रहेगी निरस्त रहेगी तो 20 जनवरी से 23 जनवरी तक गंगानगर- बांद्रा ट्रेन समेत कई ट्रेनों का संचालन झुंझुनूं प्रमुख ट्रेनॉ होकर चलेगा। दरअसल इस समय रेलवे की ओर से सीकर- लोहारू ट्रैक पर मेंटिनेंस कार्य किया जा रहा है। जबकि चूरू- सादुलपुर में दोहरीकरण कार्य चल रहा है। इसके चले कई ट्रेनों का संचालन इस महीने प्रभावित हो रहा है। इसके तहत 18 जनवरी से रेवाड़ी सीकर ट्रेन का संचालन एक सप्ताह तक निरस्त रहेगा।

इन ट्रेनों के रुट में किया बदलाव 

रेवाड़ी-सीकर के बीच चलने वाली ट्रेन 18 से 24 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह सीकर-रेवाड़ी ट्रेन 19 से 25 जनवरी तक नहीं चलेगी। निर्माण कार्य के चलते अभी यह ट्रेन सीकर- लोहारू तक ही चल रही है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को झुंझुनूं। मुंझुनूं होकर चलने वाली लालगढ़ बीकानेर - प्रयागराज 10, बारह, पंद्रह, 17 व 19 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी-सीकर होकर जाएगी।

इसी तरह रामेश्वरम- फिरोजपुर ट्रेन 13, बीस व 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया सीकर- झुंझुनूं, लोहारू सादुलपुर होकर संचालित होगी। इस ट्रेन का झुंझुनूं, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। इसी तरह 20498 ट्रेन फिरोजपुर-रामेश्वरम 24 जनवरी को फिरोजपुर से चलकर वाया सादुलपुर-लोहारू, झुंझुनूं-सीकर होकर चलेगी।

सपताह में चार दिन झुंझुनूं होकर चलने वाली कोटा- सिरसा ट्रेन भी 22 जनवरी तक सीकर, झुंझुनूं, लोहारू, सादुलपुर होकर संचालित होगी। सिरसा से कोटा के लिए चलने वाली ट्रेन 19814, सिरसा-कोटा रेलसेवा 20 से 23 जनवरी को सादुलपुर-लोहारू-झुंझुनूं सीकर होकर चलेगी। यह ट्रेन पहले की तरह लोहारू, सूरजगढ, चिड़ावा, झुंझुनूं, मुकुंदगढ़, व नवलगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। श्रीगंगानगर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस 20 से 23 जनवरी तक सादुलपुर, लोहारू, झुंझुनूं होकर जाएगी। झुंझुनूं, नवलगढ़ में स्टॉपज रहेगा। बांद्रा से गंगानगर के लिए 20 से 22 जनवरी को झुंझुनूं होकर जाएगी।