{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Caught Fire : सवारियों से खचाखच भरी पंजाब से बिहार जा रही चलती गरीब रथ  ट्रेन में लगी आग

 

पंजाब के अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार अल सुबह आग लग गई। जिस समय ट्रेन में आग लगी, उस समय सवारियों से खचाखच भरी हुई थी, लेकिन गरीब रथ ट्रेन के कोच में आग लगी देखकर एक यात्री ने ट्रेन की चेन को खींच दिया और ट्रेन थोड़ी दूरी पर जाकर रुक गई। इसके बाद कोच में सवार यात्रियों में उतरने की होड़ लग गई।

इस दौरान कोच में सवार यात्रियों को चोट भी आई, समय रहते ट्रेन रुकने के चलते कोई जान की हानि नहीं हुई। हालांकि इस दौरान कोच नंबर 19 पूरी तरह से जल गई। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के दूसरे कोच को आग से बचाने के लिए कोच नंबर 19 को ट्रेन से अलग कर दिया, लेकिन जब तक उसको हटाते तब तक कोच नंबर 18 में भी आग को पकड़ लिया और उसका भी आधा हिस्सा जल गया, लेकिन उस पर आग पर काबू पा लिया। 

एसी कोच में शार्ट सर्किट होने से लगी आग 

अमृतसर से बिहार के सहरसा जा रही ट्रेन नंबर 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार अल सुबह अमृतसर से चली थी। जब ट्रेन पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची तो इसी दौरान कोच नंबर 19 के एसी में शार्ट सर्किट हो गया। जहां पर आग को एक यात्री ने देख लिया और उसने शोर मचाकर दूसरे यात्रियों को भी सूचित कर दिया।

जहां पर यात्री ने ट्रेन में लगी चेन को खींच दिया और इसके बारे में ट्रेन के टीटी व अन्य रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही रेलवे, फायरबिग्रेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग में बोगी नंबर 19 पूरी तरह चल गया। 18 नंबर बोगी को भी नुकसान पहुंचा है।

जली बोगी को अलग करने के बाद ट्रेन को अंबाला के लिए रवाना किया गया, जहां उसमें नए कोच लगाए जाएंगे। उधर, रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।