Train Divert : दिल्ली से पंजाब जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बदला, दो ट्रेनें डायवर्ट
फिरोजपुर डिवीजन के साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन पर जालंधर कैंट चहेड़ के बीच आरसीसी बॉक्स पुशिंग के चलते रेलवे ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण 14 अक्टूबर को लुधियाना होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रीशेड्यूल, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट और डाइवर्ट किया गया है। इससे शहर के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 22429 ओल्ड दिल्ली-पठानकोट ट्रेन को 85 मिनट, 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर ट्रेन को 60 मिनट और 14505 अमृतसर-नंगल डैम ट्रेन को 40 मिनट देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा 12497 नई दिल्ली-अमृतसर ट्रेन को फगवाड़ा पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, जबकि 12498 अमृतसर-नई दिल्ली ट्रेन की शुरुआत फगवाड़ा से होगी।
सबसे अहम बात यह है कि लुधियाना से गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों 22479 (नई दिल्ली-लोहियां खास) और 19612 (अमृतसर-अजमेर) को 14 अक्टूबर को डायवर्ट किया जाएगा। इनके मौजूदा रूट लुधियाना-जालंधर सिटी-लोहियां खास को बदलकर लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास कर दिया गया है, जबकि दूसरी ट्रेन लुधियाना पर नहीं रुकेगी और जालंधर सिटी-कपूरथला-लोहियान खास-फिरोजपुर कैंट से डायवर्ट किया गया है।