{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Journey Difficult : यूपी व बिहार का सफर हुआ मुश्किल, ट्रेनों में स्लीपर व थर्ड एसी में बुकिंग बंद

ट्रेन से लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर स्टेशन जाने के लिए यात्री बड़ी संख्या में जद्दोजहद करते नजर आएं
 

25 अक्टूबर से शुरु होकर 28 अक्टूबर तक देशभर में छठ का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर बड़ी संख्या में रेवाड़ी जिले में यूपी व बिहार प्रदेश के रहने वाले प्रवासी अपने घर जाते है। मगर यूपी-बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में छठ से पहले बुरे हालात है। इनमें पहले तो वेटिंग 80 पार तक चल रही है और अधिकतर ट्रेनों में स्लीपर व थर्ड ऐसी तक में बुकिंग तक की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

इसका सीधा प्रभाव शनिवार को मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में देखने को मिला। इस ट्रेन से लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर स्टेशन जाने के लिए यात्री बड़ी संख्या में जद्दोजहद करते नजर आएं। भीड़ इतनी थी, कि यात्रियों को जनरल डिब्बों में टॉयलेट तक में बैठना पड़ा। लगभग यहीं हाल रेवाड़ी से यूपी-बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर जाने वाली सभी ट्रेनों का है। इसके चलते छठ त्योहार पर घर जाने वाले हजारों यूपी-बिहार के प्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं कईयों ने इसके चलते अपनी यात्रा भी स्थगित की है। वहीं रेलवे की ओर से यात्रियों की परेशानी को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाएं गए हैं।

जरूरत अनुसार बढ़ाएंगे डिब्बे व स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा संचालनः सीनियर डीसीएम

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए 107 स्पेशल ट्रेनों के 987 फेरों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही 60 नियमित ट्रेनों में 175 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के विशेष प्रबंध किए गए है। अब जरूरत अनुसार ट्रेनों में डिब्बे बढाएं जाएंगे व स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

28 तक रेवाड़ी से पटना, गया, प्रयागराज, अयोध्या कैंट व कानपुर को सीधी ट्रेन नहीं

लखनऊ रूट पर सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस व मंगलवार को संचालित सुल्तानपुर एसएफ एक्सप्रेस में छठ पर्व समापन तक स्लीपर व थर्ड एसी में कोई बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है और 80 तक की वेटिंग है। अयोध्या कैंट रूट पर सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में छठ पर्व समापन तक स्लीपर व एसी तक में कोई बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है और 30 तक की वेटिंग चल रही है।

कटिहार रूट पर सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में छठ पर्व समापन तक स्लीपर से थर्ड एसी तक बुकिंग तक उपलब्ध नहीं है और 35 तक की वेटिंग सेकेंड व फर्स्ट एसी में चल रही है। वहीं 28 अक्टूबर तक रेवाड़ी से पटना, गया, प्रयागराज, अयोध्या कैंट, कानपुर रूट पर सीधी ट्रेन नहीं है। क्योंकि यहां जाने वाले ट्रेन सप्ताह में अन्य दिनों संचालित होती है। जो दिन 28 अक्टूबर तक नहीं पड़ रहे है। इससे अन्य ट्रेनों पर सीधे दबाव होगा और लोगों को विकल्प के लिए दिल्ली व नई दिल्ली जैसे स्टेशनों का रुख करना होगा।

सिर्फ 2 स्पेशल ट्रेन पहले से संचालित, लेकिन इनकी टाइमिंग सही नहीं है

रेवाड़ी होकर रेलवे के अनुसार सिर्फ 2 छठ त्योहार को लेकर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मगर अब यह ट्रेनें भी छठ त्योहार खत्म होने के बाद रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05024, खातीपुरा-गोमतीनगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 24 सिंतबर से 5 नवंबर तक (07 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को संचालन किया जा रहा है।

अभी यह 29 अक्टूबर को रेवाड़ी होकर गोमतीनगर तक संचालित होगी। तब तक छठ का त्योहार का समापन हो जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (09 ट्रिप) जोधुपर से रेवाड़ी होकर प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जा रही है। जो अब 31 को गोरखपुर के लिए संचालित होगी। तब तक छठ त्योहार का समापन हो जाएगा।