{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Route Expansion : त्योहारी सीजन में रेलवे ने इन ट्रेनों के रुट का किया विस्तार, बढ़ रही भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

कासगंज-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को गंगापुर सिटी तक विस्तार, यूपी की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों की वेटिंग घटेगी
 

रेलवे विभाग की तरफ से त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए जहां स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, वहीं कुछ ट्रेनों के रास्ते का विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्री गाड़ियों का अस्थाई रूप से विस्तार किया है। ट्रेन संख्या 55335/36 कासगंज-मथुरा पैसेंजर को कोटा मंडल के गंगापुर सिटी स्टेशन तक तक बढ़ाया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन संख्या 55335 (कासगंज गंगापुर सिटी पैसेंजर) 30 नवंबर तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी कासगंज से 11.05 बजे प्रस्थान कर मथुरा जंक्शन 1.50/2.40 बजे पहुंचेगी। यहां आधा घंटे ठहराव के बाद कोटा मंडल के भरतपुर 3.53/3.55 बजे, बयाना 4.23/4.25 बजे, हिंडौन सिटी 4.53/4.55 बजे, श्री महावीरजी 5.05/5.07 बजे होते हुए गंगापुर सिटी 6.20 बजे पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 55336 (गंगापुर सिटी-कासगंज पैसेंजर) 30 नवम्बर तक संचालित होगी। गाड़ी गंगापुर सिटी से 7.00 बजे प्रस्थान कर श्रीमहावीरजी 7.23/7.25 बजे, हिंडौन सिटी 7.35/7.37 बजे, बयाना 8.03/8.05 बजे, भरतपुर 8.45/8.50 बजे पहुंचते हुए मथुरा 9.55/9.00 बजे और अंत में कासगंज 12.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी के चलने से हाड़ौती से यूपी की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

कोटा-मथुरा मेमू एक्सप्रेस दीग तक चलेगी

ट्रेन संख्या 19109/10 कोटा-मथुरा मेमू एक्सप्रेस को अस्थाई रूप से दीग जंक्शन तक बढ़ाया है। ट्रेन संख्या 19109 (कोटा-दीग मेमू एक्सप्रेस) 30 नवम्बर तक संचालित होगी। यह गाड़ी कोटा से 3.55 बजे प्रस्थान कर बयाना 9.50/10.52 बजे, मथुरा 12.35/12.40 बजे, भूतेश्वर 12.50/12.52 बजे, मोरा 1.00/1.02 बजे, राधाकुंड 1.10/1.12 बजे, गोवर्धन 1.20/1.22 बजे, बेहज 1.30/1.32 बजे होते हुए दीग 02.00 बजे पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 69160 (दीग-बयाना मेमू पैसेंजर) 1 दिसम्बर तक संचालित होगी। यह गाड़ी दीग से सुबह 4.45 बजे प्रस्थान कर बेहज 4.55/4.57 बजे, गोवर्धन 5.05/5.07 बजे, राधाकुंड 5.15/5.17 बजे, मोरा 5.25/5.27 बजे, भूतेश्वर 5.35/5.37 बजे, मथुरा 5.50/6.10 बजे पहुंचते हुए बयाना 8.10 बजे पहुंचेगी।