{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Seat Full : हरियाणा से पटना, लखनऊ, कानपुर व कटिहार तक जाने वाली ट्रेनों की सीट फुल, वेटिंग 100 पार

दिवाली से 43 दिन पहले ही रेवाड़ी से उत्तर प्रदेश व बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं और इनमें 100 से भी अधिक तक की लंबी वेटिंग चल रही है। अधिकांश ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी तक में कोई कन्फर्म सीट उपलब्ध ही नहीं है
 

20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली और अक्टूबर में ही छठ का त्योहार मनाया जाएगा। इन त्यौहारों पर घर से दूर रहने वाले लोग त्योहार मनाने अपने घर जाते हैं। लेकिन, अगर आप भी ट्रेन से घर जाकर दिवाली व छठ का त्योहार मानने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

क्योंकि, दिवाली से 43 दिन पहले ही रेवाड़ी से उत्तर प्रदेश व बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं और इनमें 100 से भी अधिक तक की लंबी वेटिंग चल रही है। अधिकांश ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी तक में कोई कन्फर्म सीट उपलब्ध ही नहीं है।

वहीं कुछ ट्रेनों में एसी श्रेणी की कुछ सीटें गिने-चुने दिनों में उपलब्ध भी है, तो इनका किराया आम आदमी की जेब से बाहर का है। ऐसे में में ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते अपने घर के लिए यात्रा करने हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उधर, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर डिविजन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल का इस बारे में कहना है कि दिवाली व छठ के त्योहार को लेकर जिस रूट पर आवश्यकता होगी उन रूट पर ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा।

ट्रेनों में दिवाली तक वेटिंग 100 के पार

रेवाड़ी से लखनऊ के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में दिवाली तक 20 तक की वेटिंग, शुक्रवार को संचालित बनारसी वीकली एक्सप्रेस में स्लीपर से एसी तक में 26 तक की वेटिंग, शनिवार को संचालित न्यू जलपाईगुड़ी वीकली एक्सप्रेस में 59 तक की वेटिंग, गुरुवार को संचालित हावड़ा वीकली एसएफ एक्सप्रेस में 40 तक की वेटिंग, सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में 75 तक की वेटिंग, शुक्रवार व शनिवार को संचालित मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में कई दिनों में कोई बुकिंग की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है और लंबी वेटिंग चल रही है।

वहीं मंगलवार को संचालित सुल्तानपुर एसएफ एक्सप्रेस में 30 तक की वेटिंग चल रही है। रेवाड़ी से प्रयागराज जंक्शन के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस में दिवाली तक 75 तक की वेटिंग चल रही है। रेवाड़ी से अयोध्या कैंट के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में कई दिनों कोई बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लंबी वेटिंग चल रही है। सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में दिवाली तक 80 तक की वेटिंग चल रही है।

रेवाड़ी से कानपुर सेंट्रल के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित ट्रेन हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस में कई दिनों स्लीपर से लेकर एसी तक में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है और दिवाली तक 60 तक की वेटिंग वेटिंग चल रही है। रेवाड़ी से पटना जंक्शन के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में दिवाली तक कई दिनों तक बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है और स्लीपर से लेकर एसी तक में लंबी वेटिंग चल रही है।

रेवाड़ी से कटिहार जंक्शन के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में दिवाली व छठ तक कई दिनों में स्लीपर से लेकर एसी तक में कोई बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लंबी वेटिंग चल रही है। शनिवार को संचालित न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 100 से अधिक तक की वेटिंग और सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में दिवाली व छठ तक 75 तक की वेटिंग चल रही है।

रेवाड़ी से गया जंक्शन के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित हावड़ा वीकली एक्सप्रेस में 72 तक की वेटिंग व गुरुवार को संचालित हावड़ा वीकली एसएफ एक्सप्रेस में दिवाली व छठ तक कई दिन बुकिंग की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है और 72 तक की वेटिंग चल रही है।

अभी यात्रा का विकल्प सिर्फ तत्काल टिकट

दिवाली व छठ पर यूपी-बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर जाने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। इनमें अधिकांश ट्रेनों में दिवाली व छठ तक स्लीपर से लेकर एसी तक में कोई कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है और वेटिंग लिस्ट में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इसके चलते यात्रा के लिए हजारों यात्रियों के पास अभी सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प बचता है। वहीं, रेलवे द्वारा अभी तक यूपी-बिहार के प्रमुख स्टेशनों के लिए दिवाली व छठ को लेकर कोई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की सूचना भी नहीं दी गई है।