Railway News : खुशखबरी! जनरल टिकट पर ट्रेन की स्लीपर कोच कर सकेंगे यात्रा, रेलवे ने इसलिए लिया फैसला
राजस्थान में रेलवे विभाग द्वारा ट्रेन की स्लीपर कोच में यात्री जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने यह फैसला गोगामेड़ी मेले पर आ रही भीड़ को देखते हुए लिया गया है। रेलवे विभाग ने जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर मंडल के अंतर्गत जाने वाली 52 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा गए।
जहां पर 52 ट्रेनों में 69 कोच अतिरिक्त कोच जोड़े गए है, लेकिन गोगामेडी पर अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। इसके कारण रेलवे पर अचानक ही यात्रियों को भार बढ़ गया है और अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने के लिए रेलवे के पास जनरल डिब्बों की कमी हो गई है। ऐसी स्थिति में रेलवे विभाग द्वारा 69 डिब्बे 52 ट्रेनों में स्लीपर कोच के जोड़े गए है। इसलिए रेलवे ने फैसला लिया है कि इन स्लीपर डिब्बों में यात्री जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
इससे यात्रियों को सीधा फायदा होने वाला है और यात्रियों का सफर भी आरामदेय होगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि रेलवे के पास जनरल कोच की कमी है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने हाल ही में 90 से अधिक रेगुलर ट्रेनों में 120 से अधिक कोच की बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब रेलवे के पास जनरल कोच की भारी कमी है।
भिवानी-ढेहर का बालाजी सहित 52 ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई
रेलवे विभाग ने राजस्थान व दूसरे राज्य से आने वाली ट्रेनों में कोच यानी बोगियों की संख्या को बढ़ाया है। जहां पर इन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगा दी है, ताकि ट्रेनों में ज्यादा भीड़ नहीं हो। रेलवे प्रवक्ता विनोद बैनीवाल ने बताया कि रेलवे विभाग ने ट्रेन संख्या 14705/06 भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी, 14725/26 भिवानी-मथुरा-भिवानी सहित अन्य रुट से आने वाली 52 ट्रेनों में अनरिजर्व श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं।