Train Stagnation Increased : हरियाणा के यात्रियों की हो गई मौज, इस स्टेशन पर होगा 68 ट्रेनों का ठहराव
रेलवे विभाग ने हरियाणा के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। जहां पर 68 ट्रेनों का ठहराव का फैसला लिया है। हालांकि यह ठहराव 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम को लेकर की गई है। पहले भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर 52 प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की थी, जिसे दो दिन बाद ट्रेनों संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है।
अब भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन 52 की जगह 68 ट्रेनों का ठहराव होगा। बता दें कि पानीपत के समालखा में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 78वें वार्षिक निरंकारी संत समागम आयोजित होगा, जिसमें प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इन ट्रेनों का ठहराव 6 अक्टूबर से 7 नवंबर तक जारी रहेगा।
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
11057/58 अमृतसर एक्सप्रेस, 12919/20 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 12311/12 नेताजी एक्सप्रेस, 22455/56 कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22709/10 अंब अंदौरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20847 /48 शहीद कैप्टन कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस व 14217/18 ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इससे लाखों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। हालांकि इन ट्रेनों का दो दिन का ही ठहराव होगा।