{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train stagnation : राजस्थान से होकर निकलने मंडोर व मालाणी एक्सप्रेस ट्रेन का इस स्टेशन पर होगा ठहराव 

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि मंडोर सुपरफास्ट आज से अलवर और रेवाड़ी के बीच के स्टेशन खैरथल और मालाणी एक्सप्रेस अलवर और दौसा के बीच राजगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी
 

रेलवे की तरफ से राजस्थान के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। जहां पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया गया है। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। उत्तर-पश्चिम रेलवे पर चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों मंडोर एक्सप्रेस का खैरथल और मालाणी एक्सप्रेस का राजगढ़ स्टेशन पर ठहराव शुरू किया है।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि मंडोर सुपरफास्ट आज से अलवर और रेवाड़ी के बीच के स्टेशन खैरथल और मालाणी एक्सप्रेस अलवर और दौसा के बीच राजगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी। इन दोनों ट्रेनों के अन्य स्टेशन पर ठहराव और संचालन समय में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट (22996) : खैरथल स्टेशन पर 7 अक्टूबर मंगलवार से रोज सुबह 3:38 बजे पहुंचेगी व रेवाड़ी के लिए 3:40 बजे प्रस्थान करेगी।

दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट (22995) : 7 अक्टूबर से रोजाना दिल्ली से निकलेगी। खैरथल स्टेशन पर रात 11:51 बजे पहुंचेगी। 11:53 बजे अलवर के रवाना होगी।

बाड़मेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मालाणी सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) 20487 : 7 अक्टूबर से राजगढ़ स्टेशन पर सुबह 8:29 बजे आगमन कर 8:31 बजे रवाना होगी।

दिल्ली सराय रोहिल्ला-बाड़मेर मालाणी सुपरफास्ट (20488) : 7 अक्टूबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी। राजगढ़ पर शाम 6:45 बजे पहुंचेगी व 6:47 बजे रवाना होगी।