{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train time changed : राजस्थान से होकर निकलने वाली जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस की समयसारणी बदली  

जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस अब सुबह 7:50 की जगह 6:05 बजे होगा संचालन 
 

Jammuutvi-Sarmati Express : रेलवे विभाग ने राजस्थान से होकर निकलने वाली जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव कर दिया है। अब यह ट्रेन राजस्थान के रेलवे स्टेशन से पौने दो घंटे पहले निकलेगी। रेलवे विभाग ने नई समयसारणी को जारी कर दिया है।

रेलवे डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन नंबर 19224 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस 26 अगस्त से जम्मूतवी से निर्धारित समय सुबह 7.50 बजे है, लेकिन इसमें बदलाव कर दिया है। अब यह ट्रेन सुबह 6.05 बजे चलेगी। इसके चलते रेलवे विभाग ने बीच में आने वाले लगभग एक दर्जन रेलवे स्यटेशनों के समय सारणी में भी बदलाव किया गया है। 

जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस का अब यह समय सारणी होगी 

जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस अब सुबह 6.05 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन विजयपुर जम्मू सुबह 6.24 बजे पहुंच जाएगी और 6.26 बजे प्रस्थान, घग्वाल 6.52 आकर 6.54 प्रस्थान, हीरानगर 7.02 आकर 7.04 प्रस्थान, कठुआ 7.30 आगमन 7.32 प्रस्थान व पठानकोट 9.20 आकर 10 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन पठानकोट कैंट स्टेशन पर 10.08 बजे आकर 10.10 प्रस्थान, मीरथल 10.33 आकर 10.35 प्रस्थान, मुकेरियां 10.58 आकर 11 प्रस्थान, दसुआ 11.20 आकर 11.22 प्रस्थान, टांडा ठरमर 11.42 आकर 11.44 प्रस्थान, भोगपुर सिरवाल 12 आगमन व 12.02 प्रस्थान तथा गोने आनाभाई जागता स्टेशन पर शाम 5.57 बजे आकर 5.58 बजे प्रस्थान करेगी।