Rajasthan Train : राजस्थान से होकर निकलने वाली ट्रेनों का चार स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाया
राजस्थान से होकर निकलने वाली ट्रेनों का रेलवे ने ठहराव की संख्या को बढ़ा दिया है। रेलवे 12 ट्रेनों के ठहराव की संख्या को बढ़ाया है और इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके तहत राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन व एक गुजरात का रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव होगा। इन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की संख्या बढ़ने के बाद यात्रियों को सीधा लाभ मिलने वाला है।
रेलवे विभाग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार अजमेर-मैसूरू-अजमेर एक्सप्रेस और लालगढ़-दादर-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गुजरात के उंझा रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 16209 अजमेर-मैसूरू साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 17 अगस्त से ठहराव की संख्या को बढ़ाया है।
यह ट्रेन अब अजमेर रेलवे स्टेशन से चलकर ऊंझा स्टेशन पर 12.02 बजे पहुंचकर 12.04 बजे चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 16210 मैसूरू-अजमेर साप्ताहिक 19 अगस्त से मैसूरू से चलेगी और इसका उंझा रेलवे स्टेशन पर ठहराव 07.10 बजे आकर 07.12 बजे चलेगी। इसी तरह प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 14707 लालगढ़-दादर का 17 अगस्त से लालगढ़ से चलेगी और यह ट्रेन उंझा स्टेशन ठहराव हो गया।
इस ट्रेन का ऊंझा रेलवे स्टेशन पर 20.15 बजे पहुंचेंगी और 20.17 बजे आगे चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14708 दादर-लालगढ प्रतिदिन 17 अगस्त से दादर से चलकर ऊंझा स्टेशन पर 23.51 बजे पहुंच जाएगी और यह ट्रेन 23.53 बजे स्टेशन से रवाना हो जाएगी।
राजस्थान के जवाली स्टेशन पर ट्रेनों का होगा ठहराव
रेलवे विभाग के शेड्यूल के अनुसार अब राजस्थान के जवाली स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की संख्या को बढ़ाया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से चलेगी और यह यह राजस्थान के जवाली स्टेशन पर 14.48 बजे पहुंच जाएगी।
जहां पर दो मिनट के ठहराव के बाद 14.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर के लिए 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी और यह ट्रेन जवाली स्टेशन पर 10.53 बजे पहुंच जाएगी और 10.55 बजे स्टेशन से रवाना होगी।
मोरी बेडा स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेन का होगा ठहराव
रेलवे विभाग के अनुसार जवाली रेलवे स्टेशन की तरह राजस्थान के मोरी बेडा स्टेशन पर भी ट्रेनों के ठहराव की संख्या को को बढ़ाया है। रेलवे विभाग के अनुसार गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस का ठहराव मोरी बेडा स्टेशन पर किया गया है।
यह ट्रेन 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से चलकर मोरी बेडा स्टेशन पर 15.49 बजे पहुंच जाएगी। जहां पर दो मिनट के ठहराव के बाद 15.51 बजे चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर ट्रेन का वापसी में ठहराव हो गा। इसमें 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से चलकर मोरी बेडा स्टेशन स्टेशन पर 09.52 बजे पहुंच जाएगी और 09.54 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
सेदडा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव
रेलवे विभाग के अनुसार राजस्थान के यात्रियों को ज्यादा फायदा मिले, इसके लिए ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 19031 साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन का ठहराव सेदडा रेलवे स्टेशन पर होगा।
शेड्यूल के हिसाब से यह ट्रेन 19 अगस्त से साबरमती से चलकर सेदडा स्टेशन पर 19.00 बजे पहुंच जाएगी और 19.02 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश साबरमती 19 अगस्त को सेदडा स्टेशन पर 06.47 बजे आकर 06.49 बजे चलेगी।
आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर भी ट्रेनों का होगा ठहराव
रेलवे विभाग द्वारा जारी शेड्यूल में आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर भी ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। शेड्यूल के तहत गाड़ी संख्या 22176 जयपुर- नागपुर रेलसेवा का ठहराव आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर होगा।
22 अगस्त को यह ट्रेन आसलपुर जोबनेर स्टेशन पर 18.09 बजे पहुंच जाएगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 18.11 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ 19 अगस्त को तिलोनिया स्टेशन पर 07.28 बजे आकर 07.29 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर 19 अगस्त से मारवाड़ से प्रस्थान करेगी वह तिलोनिया स्टेशन पर 19.37 बजे आगमन व 19.38 बजे प्रस्थान करेगी।