{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Jammu Train Interrupted : बारिश से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी से जम्मू-कटरा जाने वाले ट्रेनें हो रही प्रभावित

जम्मू रेलवे पुलों से सुरक्षा कारणों के चलते निश्चित ट्रेनों को निकाल रहा रेलवे विभाग 

 

जम्मू-कटरा की तरफ जाने वाले यात्रियों को सफर करने से पहले ध्यान देने की जरूरत है। ज्यादा बारिश होने के कारण जम्मू कटरा की तरफ जाने वाली ट्रेन प्रभावित हो गई है। जहां पर घंटों यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है।

इससे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान  से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बरसात के चलते अपने गतंव्य तक पहुंचने में घंटों लग रहे है या रेलवे को ट्रेनों को बीच में ही रद्द करना पड़ रहा है। इसके कारण यात्रियों को ऐसे जगह पर ड्रॉप किया जा रहा है जहां से बस व टैक्सी कर आगे जाना पड़ता है। ट्रेन रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट होने के कारण यात्री टिकट रद्द भी करवा रहे हैं।

जम्मू में तेज बरसात हो रही है। इसके कारण जम्मू में बने हुए रेलवे पुल पर विभाग की तरफ से निश्चित संख्या में ही ट्रेनों को निकाला जा रहा है।  इसके चलते ट्रेनों को बीच में रोका जा रहा है और इसके कारण यात्री घंटों लेट हो रहे है। इससे श्री मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन ट्रेनों ने करवाया यात्रियों को को लंबा इंतजार

जालंधर इंटरसिटी 3:45 घंटे, जननायक एक्सप्रेस 20 मिनट, उधमपुर सुपरफास्ट एक घंटा, शालीमार एक्सप्रेस 40 मिनट, हेमकुंट एक्सप्रेस 25 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 30 मिनट, हीराकुंड एक्सप्रेस 4 घंटे, अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस, आम्रपाली 4.10 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस सवा घंटा,

लोहित एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गोल्डन टेंपल, जननायक एक्सप्रेस, उधमपुर सुपरफास्ट एक घंटा, शालीमार एक्सप्रेस पौना घंटा हेमकुंट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस आधा घंटा देरी से सिटी स्टेशन पर पहुंची। वहीं मालवा एक्सप्रेस (12920) और श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाम नगर एक्सप्रेस को 2 घंटे रोककर चलाया जा रहा।

20 से ज्यादा ट्रेनें हो रही प्रभावित

पठानकोट उधमपुर (74909 और 74910), डीएमयू (74907 और 74906), राजधानी एक्सप्रेस (12425 और 12426). हेमकुंट एक्सप्रेस (14609), संपर्क क्रांति (12445), जम्मू मेल (20433), शालीमार मालिनी एक्सप्रेस (14661), पूजा एक्सप्रेस (12413), दिल्ली रोहिला जम्मू तवी एक्सप्रेस (22401), नदिड़ हमसफर एक्सप्रेस (12752), भक्तां दी कोठी जम्मू तवी एक्सप्रेस (19225), साबरमती एक्सप्रेस (19223), अर्चना एक्सप्रेस (12355), बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) पठानकोट तक।

उधमपुर एक्सप्रेस (22431), कटरा वीकली एक्सप्रेस (19803), हिमगिरी एक्सप्रेस (12331), टाटा नगर जम्मू तवी एक्सप्रेस (18101), सर्वोदय एक्सप्रेस (12473), मालवा एक्सप्रेस (12919) और न्यू दिल्ली-कटरा 04081) साबरमती एक्सप्रेस (19224), जम्मूतवी एक्सप्रेस (19226), अर्चना एक्सप्रेस (12356 बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238) पठानकोट से, उधमपुर एक्सप्रेस वाराणसी से जम्मूतवी (22432), कटरा वीकली एक्सप्रेस (19804), हिमगिरी एक्सप्रेस (12331), न्यू दिल्ली से कटरा (04082), छापा एक्सप्रेस (12476) और मालवा एक्सप्रेस (12920) फिरोजपुर।