{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Train Canceled : बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर से  दिल्ली की 27 ट्रेनें रद, 22 के मार्ग बदले 

राजस्थान से दिल्ली आने व जाने वाले यात्रियों को आने वाले समय में परेशानी होनी वाली है
 

राजस्थान से दिल्ली आने व जाने वाले यात्रियों को आने वाले समय में परेशानी होनी वाली है। राजस्थान व दिल्ली के बीच में चलने वाले काफी ट्रेनों को रेलवे विभाग द्वारा रद करने की घोषणा कर दी है, वहीं काफी ट्रेनों को दूसरे रुट से निकाला जाएगा। इसके कारण राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन से पहले की तरफ ट्रेन नहीं मिलने वाली है।

इसलिए समय रहते इस रुट पर जाने का प्लान है तो उसको बदल दे और बस या दूसरे वाहन से ही सफर करे।रेलवे विभाग के नोटिस के अनुसार राजस्थान के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को रद किया गया है। 

रेलवे विभाग के नोटिस के अनुसार दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर रखरखाव कार्य के कारण राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व बाड़मेर से दिल्ली आने जाने वाली 27 ट्रेनों का संचालन 20 से 29 जुलाई तक रद कर दिया गया है। इसके अलावा  22 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। इनमें जयपुर से दिल्ली के बीच प्रतिदिन सुबह और शाम चलने वाली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि डबल डेकर ट्रेन में प्रतिदिन दो हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे को लगभग 70 लाख रुपये का राजस्व नुकसान होगा। हालांकि, जयपुर से दिल्ली के बीच नियमित रूप से रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें 65 एक्सप्रेस और 11 लग्जरी बसें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय चलने वाले यात्री बस के माध्यम से ही सफर करें। चलने से पहले रेलवे का टाइम टेबल को चेक जरूर कर ले। कई ट्रेनों को दूसरे रेलवे स्टेशनों से निकाला जाएगा, इसलिए उस ट्रेन का रुट प्लान भी जरूर देख ले।