Train Fare Increase : ट्रेन में सफर करना हुआ महंगा, बढ़ा हुआ किराया आज से हुआ लागू
यात्रियों के लिए अब ट्रेन में सफर करना महंगा हो गया है। रेलवे विभाग की तरफ से सभी ट्रेनों के सफर में वृद्धि की गई है। अब टिकट लेने के लिए अतिरिक्त रुपये देने होंगे, हालांकि पहले से बुक की गई टिकट पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगने वाला है, लेकिन अब ली जाने वाली टिकट पर पहले से ज्यादा रुपये देने पड़ेंगे।
रेलवे बोर्ड ने 26 दिसंबर से 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने पर जनरल टिकट पर 1 पैसा, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है। उदाहरण के तौर पर नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस कोच में 500 किमी की यात्रा के लिए यात्रियों से लगभग 10 रुपए अतिरिक्त किराया देना होगा।
अलवर से इंदौर की दूरी 783 किलोमीटर है तो स्लीपर क्लास और एसी में 15 रुपए अधिक लगेंगे। स्लीपर क्लास का किराया 415 से बढ़कर 430 रुपए, थर्ड एसी इकनॉमी का 1035 से बढ़कर 1050 और थर्ड एसी का किराया 1125 से बढ़कर 1140 हो जाएगा। रेलवे के अनुसार यात्री से 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकट पर कोई बढ़ा हुआ किराया नहीं लिया जाएगा। भले ही यात्रा प्रभावी तिथि के बाद की जाए।