{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bikaner Rail News : बीकानेर से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव  

 इस ठहराव से कनर्नाटक और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा मिलेगी
 

बीकानेर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीकानेर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर (द्वि साप्ताहिक) रेलसेवा और साबरमती जम्मूतवी-साबरमती (प्रतिदिन) रेलसेवा के अस्थायी ठहराव में विस्तार प्रदान किया है। इससे बीकानेर सहित आसपास के यात्रियों को यात्रा में अधिक विकल्प और सुविधा उपलब्ध होगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक भूपेश यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या 16587/16588, यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर र-बीकानेर यशवंतपुर (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस के विरूर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव की अवधि को 01 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

 इस ठहराव से कनर्नाटक और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा मिलेगी, विशेषकर उन मात्रियों को जो बीच के स्टेशनों से यात्रा करना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 19223/19224, साबरमती जम्मूतवी-साबरमती (प्रतिदिन) रेलसेवा को लेकर रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गोटन स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की घोषणा की है।

गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्स्प्रेस, 04 जुलाई 2025 से रात्रि 20:10 बजे गोटन स्टेशन पहुंचेगी और 20:12 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस 05 जुलाई 2025 से सुबह 3:23 बजे गोटन पहुंचेगी और 3:25 बजे रवाना होगी।