Udaipur-Chandigarh Express Train : राजस्थान, हरियाणा के यात्रियों का चंडीगढ़ तक का सफर होगा फर्राटेदार, एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल जारी
राजस्थान, हरियाणा के यात्रियों का चंडीगढ़ तक का सफर फर्राटेदार होने वाला है। रेलवे विभाग की तरफ से राजस्थान के उदयपुर से चंडीगढ़ तक के बीच में एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए रेलवे की तरफ से समय सारणी जारी कर दी है।
25 सितंबर को पीएम मोदी इसे झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। रेलवे के पास इस ट्रेन का शेड्यूल आ गया है। उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन ने बताया कि शेड्यूल तो आ गया है। अभी तक 25 सितंबर को शुरू होने की बात कही जा रही है। लेकिन अभी पीएमओ से इस बारे में पुष्टि न होने से इसके शुरू होने को लेकर आशंका की स्थिति बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि डिवीजन ने इस तारीख के हिसाब से इसे शुरू चलाने को लेकर तैयारियां कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार बहुत संभावना है कि यह ट्रेन 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन सेवा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है, जिससे यात्रियों को दोनों शहरों के बीच यात्रा में सुविधा होगी। किराया और अन्य विवरण जल्द ही रेलवे द्वारा घोषित किए जाएंगे। यह नई ट्रेन सेवा चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगी।
ट्रेन नंबर, चलने का टाइम और रूट
ट्रेन नंबर 20989 उदयपुर से चंडीगढ़ सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन उदयपुर से बुधवार और शनिवार को, चंडीगढ़ से वीरवार और रविवार को चलेगी। इसमें उदयपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन शाम 4:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:50 बजे पहुंचेगी। चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए सुबह 11:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिनमें राणा प्रताप नगर (उदयपुर), मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर (जयपुर), दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट शामिल हैं।