भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन तैयार, केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की
Aug 13, 2025, 07:57 IST
RNE Network.
भारतीय रेलवे ने हाइड्रोजन से चलने वाली देश की पहली ट्रेन को तैयार कर दिया है। दुनिया मे हाइड्रोजन तकनीक से ट्रेनों के संचालन में जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, चीन के बाद अब भारत पांचवां देश बनने वाला है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की झलक की वीडियो शेयर की है। रेल मंत्री ने हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन को पर्यावरण अनुकूल परिवहन की दिशा में भारत का महत्त्वपूर्ण कदम बताया है।
देश की यह पहली ट्रेन हरियाणा के जींद से सोनीपत मार्ग पर चलेगी। चेन्नई के इंटरीगल कोच फेक्ट्री में तैयार इस ट्रेन में 2600 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। देश में इस इस तरह की 35 ट्रेन चलाने की योजना है। प्रत्येक ट्रेन की अनुमानित लागत 80 करोड़ है।