{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Vande Bharat train : बीकानेर, जोधपुर से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, लिस्ट जारी 

बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 448 किलोमीटर की दूरी लगभग 6 घंटे में तय करेगी। वर्तमान में इस मार्ग पर संचालित गाड़ी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली कैंट एक्सप्रेस रेल सेवा 7 घंटे से अधिक समय में तय करती है।
 

रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान को दो नई वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी है। जहां पर एक ट्रेन बीकानेर से दिल्ली तक चलेगी, वहीं दूसरी जोधपुर से दिल्ली तक चलेगी। इन दोनों ही ट्रेन की शुरुआत 25 सितंबर को हो जाएगी और इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा से इनको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रेलवे विभाग का दावा है कि यह दोनों वंदे भारत ट्रेने राजस्थान में हो रहे विकास की कड़ी में नए अध्याय की शुरूआत करेंगी। किसी भी स्थान के लिए बेहतर कनेक्टिविटी उस स्थान और निकटवर्ती क्षेत्र को समृद्धि की राह पर लेकर जाती है और निश्चित तौर पर उस क्षेत्र का विकास होता है। वंदे भारत जैसी तेज गति वाली ट्रेने न केवल यात्रियों को आरामदायक सफर की अनुभूति प्रदान करेगी बल्कि क्षेत्र में रोज़गार सृजन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी सहायक होगी। 

बीकानेर वंदेभारत ट्रेन का इन स्टेशन पर होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 448 किलोमीटर की दूरी लगभग 6 घंटे में तय करेगी। वर्तमान में इस मार्ग पर संचालित गाड़ी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली कैंट एक्सप्रेस रेल सेवा 7 घंटे से अधिक समय में तय करती है।

इस ट्रेन का  रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, व हरियाणा के लोहारू, महेन्द्रगढ़ और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा। इस रेल सेवा से राजस्थान के बीकानेर, श्री डूंगरगढ़, चुरू एवं हरियाणा के भिवानी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और दिल्ली के दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलों के निवासी लाभान्वित होंगे।

वंदे भारत ट्रेने न केवल भारत में रेल यात्रा के मानकों को ऊँचा उठा रही है, बल्कि यह संदेश भी दे रही है कि भारत वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में किसी से पीछे नहीं। जैसे-जैसे वंदे भारत ट्रेनों की संख्या और क्षेत्र नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, उसको देखते हुए यात्री ऐसे भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं जहाँ रेल यात्रा केवल गंतव्य तक पहुँचने का साधन नहीं होगी, बल्कि एक निर्बाध, संरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करने वाला गौरवमय पल भी है।