Vandebharat Train : राजस्थान में चलने वाली वंदेभारत ट्रेनें यात्रियों की बनी पंसद, 100 प्रतिशत सीट फुल
दीपावली पर राजस्थान के यात्रियो के लिए वंदेभारत ट्रेन पहली पंसद बनी हुई है। जहां पर राजस्थान से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन में यात्री से फुल सीट चल रही है। वंदेभारत ट्रेन की प्रति रुचि यात्रियों की उस समय बनी जब दूसरी ट्रेन खचाखच चल रही है और जयपुर एयरपोर्ट से चलने वाली फ्लाइट का किराया भी काफी ऊंचा चला गया है।
इसके कारण यात्री वंदेभारत ट्रेन को प्राथमिकता दे रहे है। इसके कारण रेलवे विभाग की कमाई काफी बढ़ गई है और त्योहारी सीजन में वंदे भारत ट्रेन फुल चलने के चलते रेलवे विभाग को उम्मीद है कि भविष्य में भी यात्रियों के लिए वंदेभारत ट्रेन में रुचि रखेंगे। रेलवे विभाग के अनुसार अजमेर और जोधपुर से चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों में यात्रियों की संख्या सीट के अनुसार 100 प्रतिशत पहुंच गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के चारों मंडलों से संचालित रेगुलर पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें में यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है और यह ट्रेन फुल चल रही है। इसमें यात्रियों ने वंदेभारत ट्रेनों को विकल्प के रूप में अपनाया है।
वंदेभारत ट्रेन की यह स्थिति
सप्ताह जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत में ऑक्यूपेंसी 114 फीसदी, अजमेर-चंडीगढ़ वंदेभारत एक्सप्रेस में 120 फीसदी, जयपुर-उदयपुर वंदेभारत में 83 फीसदी और जोधपुर-साबरमती वंदेभारत में 50 फीसदी तक रही। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दिवाली के बाद एक सप्ताह तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
हर कैटेगरी में दिखी बुकिंग की रफ्तार
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जयपुर होकर गुजरने वाली वंदेभारत ट्रेनों में एसी चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास दोनों श्रेणियों में बुकिंग फुल है। इसके अलावा डबल डेकर, गरीब रथ और दूरंतो में भी यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
ज्यादा किराये पर सुविधा लगा रही महरम
वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि किराया तो ज्यादा लिया जा रहा है, लेकिन यात्रियों को सफर में मिल रही सुविधाएं इस किराये पर महरम लगा रही है। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग और हवाई किराए में बढ़ोतरी की तुलना में वंदेभारत में सफर करना बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। भले ही किराया अधिक है, लेकिन कंफर्म सीट की सुविधा और भीड़भाड़ से राहत मिल रही है, क्योंकि बिना कंफर्म टिकट प्रवेश संभव नहीं है।