{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Rajasthan IAS Transfer : 10 आईएएस को ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग, 02 का ट्रांसफर!

 

RNE Jaipur-Rajasthan. 

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बीती रात बड़ी तादाद में आईएएस, आरएएस,. आईपीएस के ट्रांसफर पोस्टिंग ऑर्डर जारी किए हैं। इनमें 12 आईएएस को नियुक्ति देना भी शामिल हैं। इनमें से 10 आईएएस को प्रशिक्षण के पश्चात नियुक्ति दी गई है वहीं अलवर के एसडीएम यशार्थ शेखर का बाड़मेर और उदयपुर की एसडीएम सोनिका कुमारी का उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में तबादला किया गया है। प्रशिक्षण के पश्चात दी गई नियुक्तियों में महिमा कसना को उपखंड अधिकारी बीकानेर-उत्तर के पद पर लगाया गया है।

लिस्ट में देखिये, किस आईएएस को कहां नियुक्ति: