1216 नई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा, राज्य में एक पुल बनाने की भी स्वीकृति जारी हुई
Jan 9, 2026, 10:35 IST
RNE Network.
यातायात को सुगम व निर्बाध बनाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य सरकार की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए एक पुल बनाने का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के प्रथम फेज में 2089 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 1216 नई सड़कें बनेंगी और एक पुल का भी निर्माण होगा। इन कार्यों के तहत 28 जिलों में 3219 किलोमीटर लंबाई की नई सड़के बनेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन कार्यो की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी है।