New Railway Project : राजस्थान में 17.49 किमी लंबी नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, इन 11 गांव के किसानों पर होगी नोटों की बारिश
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने राजस्थान में एक ओर नई रेलवे लाइन की सौगात दी है। इस रेलवे लाइन का पूरा प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है। रेलवे विभाग ने नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए पहले सर्वे पूरा कर चुकी है और अब भूमि का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। रेलवे लाइन 11 गांवों के खेतों से होकर निकलेगी और इसके लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
जहां पर रेलवे विभाग द्वारा मुआवजे के तौर पर किसानों को मोटी राशि दी जाएगी। जमीन अधिग्रहण के लिए रेलवे विभाग के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई। उत्तर पश्चिमी रेलवे ने रींगस से खाटूश्यामजी की नई रेल परियोजना को स्वीकृति दी है। रेलवे ने इस परियोजना के लिए अधिसूचना भी जारी कर चुकी है। रेलवे विभाग के प्लान के अनुसार इस रेलवे लाइन का विस्तार करने का भी प्लान है। इस परियोजना को रेलवे विभाग विस्तार करके सुजानगढ़ तक लेकर जाने की है। Rajasthan News
रींगस-खाटूश्याम परियोजना पर 254 करोड़ रुपये होंगे खर्च
रेलवे विभाग द्वारा रींगस-खाटूश्याम परियोजना को मार्च 2024 में मंजूरी दी थी। इस रेलवे लाइन की लंबाई 17.49 किलोमीटर होगी। रेलवे विभाग ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए 254.06 करोड़ रुपये का बजट को मंजूरी दी गई है। इस रेलवे लाइन को हाई स्पीड बनाया जाएगा और इस रेलवे लाइन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी।
इन गांवों से होकर निकलेगी नई रेलवे लाइन
रेल परियोजना के तहत पिछले दिनों सर्वे किया गया था। इसमें रिंगस व खाटूश्याम के बीच में आने वाले 11 गांवों के खेतों से इस रेलवे लाइन को निकालने की योजना बनाई है। जहां पर आठ अगस्त को रेलवे विभाग द्वारा जिन किसानों के खेतों से होकर यह लाइन निकलेगी उसको मुआवजे के तौर पर राशि दी जाएगी। Rajasthan News
रेलवे विभाग के अनुसार यह रेलवे लाइन रींगस से शुरू होगी और खाटूश्याम तक जाएगी। इसके लिए रींगस, कोटड़ी धायलान, चारणवास, पीरावली, देवीपुरा, लांपुवा, तपीपल्या, आभावास, कैरपुरा और खाटूश्यामजी की जमीन से होकर निकलेगी। रेलवे विभाग ने जिन किसानों की जमीन है, उसके लिए किसान का नाम व उसके बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज ले लिए हैं।