{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Elevated Corridor : राजस्थान में 410 करोड़ से बनेंगे चार लेन 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, सोना हो जाएगी प्रापर्टी 

एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की जिम्मेवारी जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) को दी गई है। इन दोनों एलिवेटेड कॉरिडोर पर सरकार की तरफ से 410 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जहां इससे जयपुर शहर को जाम से राहत मिलेगी, वहीं शहर की सुंदरता को भी चार चांद लग  जाएंगे।
 

राजस्थान सरकार द्वारा दो एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की जिम्मेवारी जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) को दी गई है। इन दोनों एलिवेटेड कॉरिडोर पर सरकार की तरफ से 410 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जहां इससे जयपुर शहर को जाम से राहत मिलेगी, वहीं शहर की सुंदरता को भी चार चांद लग  जाएंगे।

इसके अलावा एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद इसके साथ लगती हुई प्रापर्टी के रेट आसमान को छूने वाले है, क्योंकि इन एलिवेटेड कॉरिडोर के बाद शहर में एक जगह से दूसरी जगह की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण दो से तीन माह में शुरुआत होने की उम्मीद है। दो एलिवेटेड कॉरिडोर के अलावा शहर में दो रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण भी किया जाएगा। इससे शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलने वाली है। 

टोंक रोड से चौरडिया पेट्रोल पंप तक बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की तरफ से सांगानेर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है। यह कॉरिडोर टोंक रोड से चौरडिया पेट्रोल पंप तक बनाया जाएगा। यह एलिवेटेड कॉरिडोर दो किलोमीटर लंबा होगा और यह चार लेन होगा। इसलिए इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होने वाली है।

एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दिवाली तक निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 230 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस एलिवेटेड कॉरिडोर से न्यू सांगानेर रोड और मालपुरा गेट की बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। 

गुर्जर की थड़ी एलिवेटेड कॉरिडोर 

जयपुर में दूसरा एलिवेटेड कॉरिडोर गुर्जर की थड़ी बनेगा। यह एलिवेटेड कॉरिडोर त्रिवेणी पुलिया से गुर्जर की थड़ी तक बनेगा। इस एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 2.1 किलोमीटर है और यह एलिवेटेड कॉरिडोर चार लेन का बनेगा।

एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने के बाद जहां पर वाहनों को 15-20 मिनट लग जाते है, वहां का सफर पांच मिनट का रह जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 180 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी और अगले माह से इसके निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।