Rajasthan News : राजस्थान के 67 गांवों की होगी कायाकल्प, 365.85 करोड़ के वर्क आर्डर हुए जारी
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अहम कदम उठाए जा रहे है। जहां पर ग्रामीण विकास के लिए लगातार ग्रांट जारी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के 67 गांवों को बड़ी सौगात दी है। जहां गांव के हर घर में पेयजल पहुंचाने के लिए 365.85 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।
इसके लिए विभाग की तरफ से वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है और जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए काम शुरू हो जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रूपनगढ़ व अजमेर उपखंड के गांवों में यह काम किया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से पिछले दिनों सर्वे किया गया था और उसके आधार पर अब वर्क आर्डर जारी किया गया है।
इन गांव के हर घर में पहुंचेंगा पेयजल
सरकार की तरफ से जल जीवन मिशन के तहत रुपनगढ़ व अजमेर उपखंड के गांवों का चयन किया गया है। जहां पर हर घर में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने व उनके कनेक्शन करने के लिए सर्वे किया गया था। इसमें गांव भदूण, पालडी भोपतान, काठोदा, परासोली, मोखमपुरा, पडांगा, अमरपुरा, पवारों की ढाणी, केरिया की ढाणी, भिलावट, गुढा, करडला, आउ, सिनोदिया, शिवनगर, बकरवालिया,
झाग, जाखोलाई, किशनपुरा, कोटडी, उजोली, खाजपुरा, भैरवाई, जाजोता, मानपुरा, निटूटी, दरदूण्ड, नवा, राजपुरा, रघुनाथपुरा, कल्याणीपुरा, रामगढ, करकेडी, तित्यारी, पींगलोद, चकपींगलोद, सिणगारा, बांसडा, थल, सिंगला, मोतीपुरा, पालडी पाठनान, रोडावास, सागरमाला, नोसल, अरडका, होशियारा, मगरी, जाटली, सराणा, भवानीखेडा, मानपुरा, ऊंटडा, मगरा, रामनेर ढाणी, होशियावास, बबाईचा को योजना में शामिल किया गया है। जहां पर योजना क तहत इन गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा।
ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा कि विकास का संकल्प है, संवेदनशीलता है। उनका लक्ष्य है, हर गांव, हर घर तक शुद्ध पेयजल, जो संभव हो रहा है उनकी प्रतिबद्धता है।