91 IPS Transfer Rajasthan : कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर के रेंज आईजी, 31 एसपी बदले
सीएम सिक्योरिटी के आईजी गौरव श्रीवास्तव का भी ट्रांसफर
RNE Jaipur-Rajasthan.
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक ही दिन में बम्पर तबादले करते हुए 9 आईपीएस को इधर-ऊधर कर दिया हैं। इस तबादला सूची के जरिए 31 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश को जोधपुर में पुलिस आयुक्त बनाया गया है। हेमंत शर्मा को एटीएस जयपुर से बीकानेर आईजी के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही कोटा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर के रेंज आईजी भी बदले हैं। सीएम सिक्योरिटी के आईजी गौरव श्रीवास्तव का उदयपुर रेंज आईजी के पद पर भेजा है।
जिन आईजी को बदल है उनमें जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार का तबादला एटीएस आईजी के पद पर किया है, उनकी जगह उदयपुर रेंज से राजेश मीणा को जोधपुर रेंज आईजी लगाया है।
इसी तरह जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज आईजी लगाया है, जबकि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश प्रथम को जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर लगाया है।
जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा का तबादला एससीआरबी आईजी के पद पर किया है। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश का तबादला अब जयपुर रेंज आईजी के पद पर किया है। कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड को पुलिस मुख्यालय में आईजी, शरत कविराज को आईजी SOG के पद पर लगाया है।
लिस्ट में देखिए किसे, कहां नियुक्ति :