{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Army Supply Old Monk की 552 बोतल रम के साथ 25 साल का युवक गिरफ्तार

 

RNE Bikaner.
 

नशे की तस्करी के करने वालों के हाथ कहां तक पहुंच सकते हैं इसका अनुमान बीकानेर रेंज पुलिस की ओर से पकड़े गए एक युवक और उससे भारी मात्रा में बरामद शराब को देखकर लगाया जा सकता है। दरअसल बीकानेर रेंज पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जिसके पास से 46 कार्टन यानी 552 बोतल शराब बरामद हुई है। हैरानी की बात यह है कि ओल्ड मंक रम ब्रांड की इन बोतलों पर मिलिट्री कैंटीन सप्लाई का ठपा है। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस युवक के पास यह शराब कहां से आई। जांच का एक पहलू यह भी है कि कहीं इसमें आर्मी से जुड़ाकोई शख्स तो शामिल नहीं !
 

दरअसल बीकानेर रेंज पुलिस आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान में एएसपी क्राइम एंड विजिलेंस पवन कुमार भदौरिया, रेंज स्पेशल टीम के प्रभारी संदीप पूनिया की देखरेख में स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

पुलिस के मुताबिक पुलिस थाना राजगढ़, जिला चूरू के समन्वय से पुलिस थाना राजगढ़ थानान्तर्गत अवैध शराब पकड़ी गई है। यह अवैध शराब 46 कॉर्टून में 552 बोतल आर्मी केन्टीन की ओल्ड मोंक रम है। शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी 25 वर्षीय अंकित पुत्र सुमेर सिंह जाट है जो लुटाना सदासुख, तहसील राजगढ़ का निवासी है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली रेंज स्पेशल टीम के साथ कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, नरेष , भीवाराम, षिव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।