{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कल से जयपुर में हो रही है कॉन्फ्रेंस, अमित शाह करेंगे उद्घाटन, फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति पर भी इसमें बात होगी

 

RNE Network.

राज्य की भजनलाल सरकार की पहली कलेक्टर - एसपी कॉन्फ्रेंस 13 - 14 अक्टूबर को होगी। जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में इसकी युद्ध स्तर पर तैयारिया चल रही है।
 

इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। गृह मंत्री अमित शाह के सामने कलेक्टर्स व एसपी की क्लास लगेगी। भजनलाल सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों, सरकार की योजनाओं, बजट घोषणाओं और सीएम के आदेशों और निर्देशों का फील्ड में कितना क्रियान्वयन हो रहा है, इसे लेकर व्यापक विचार विमर्श होगा।
 

साथ ही कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अंतरराज्यीय अपराध सहित कई बिंदुओं को लेकर कॉन्फ्रेंस में मंथन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान योग को लेकर खास सेशन होगा, इसके साथ ही जिलों में प्रशासनिक स्थिति, अन्तर्राज्यीय अपराध, संगठित गिरोहों की रोकथाम, कानून - व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी विशेष तौर पर मंथन होगा।