शिक्षा मंत्री दिलावर को एक सरकारी शिक्षक ने रिश्वत देने की कोशिश, तबादले की अर्जी के साथ 5000 का लिफाफा भी रखा
Jun 9, 2025, 13:07 IST
RNE Network. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आज उनके आवास पर एक शिक्षक ने रिश्वत देने की कोशिश की। इस बात का खुलासा खुद मंत्री दिलावर ने मीडिया को बुलाकर किया। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक ने अपने तबादले की अर्जी के साथ 5000 रुपयों का एक लिफाफा टेबिल पर रखा। प्रेस को दिलावर ने बताया कि उसे पकड़ लिया गया। पुलिस को सूचना दी गई। उनका कहना था कि हो सकता है कि पहले के मंत्रियों का ऐसा अभ्यास रहा होगा। मगर मेरे राजनीतिक जीवन की ये पहली घटना है।