प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग का गठन, पिछले दिनों भजनलाल कैबिनेट की बैठक में हुआ था यह निर्णय
Dec 6, 2025, 10:28 IST
RNE Network.
राज्य सरकार ने डोमेस्टिक एंड ओवरसीज राजस्थनी अफेयर्स विभाग का गठन कर दिया है। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया था।
यह विभाग प्रवासी राजस्थानियों के लिए काम करने में महत्त्वपूर्ण साबित होगा। प्रवासी राजस्थानियों से संवाद, प्रदेश में निवेश की योजनाएं, प्रवासियों के लिए कार्यक्रम सहित कई मामलों की जानकारी यह विभाग देगा। देश विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थनी इस विभाग के माध्यम से प्रदेश की जानकारी ले सकेंगे।