Accident in Bikaner : बीकानेर से जयपुर जा रही टूरिस्ट बस श्रीडूंगरगढ़ में डंपर से भिडी, दो घायल, एक की मौत
Apr 2, 2025, 12:56 IST
RNE Bikaner. बीकानेर में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। दरअसल बीकानेर से जा रही टूरिस्ट बस पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने मुड़ी और श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रहे एक डंपर ट्रक से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डंपर ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। आगे लगे कांच टूटकर सवारियों पर जा घुसे। पुलिस ने लोगों को निकालकर पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया। तीन घायलों में से जयपुर निवासी 60 साल के लोकेश खुराना ने इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। वहीं हाइवे टोल टीम ने वाहनों को हटाकर रास्ता साफ करवाया।