{"vars":{"id": "127470:4976"}}

विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर हुई बेंगलुरु में कार्यवाही, स्मोकिंग जॉन नहीं होने पर अब से थोड़ी देर पहले कार्यवाही हुई

 
RNE Network. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट ' वन 8 कम्यून ' वहां के प्रशासन ने कार्यवाही की है। उनके इस रेस्टोरेंट पर बेंगलुरु नगर निगम ने पिछले साल भी कमियां होने पर नोटिस देकर सख्त कार्यवाही की थी। विराट कोहली के रेस्टोरेंट वन 8 कम्यून पर आज कार्यवाही इसलिए हुई है, क्योंकि उसमें ' स्मोकिंग जॉन ' नहीं बना हुआ है। कर्नाटक की सरकार धूम्रपान को लेकर बहुत सख्त है और हाल ही में इसको लेकर कड़े आदेश भी निकाले थे। उनके तहत ही यह कार्यवाई की गई है।