आगरा: जलते हुए विमान से पायलट सहित दो कूदे, जान बची
Nov 4, 2024, 17:00 IST
RNE Network, Agra. सेना के उड़ते विमान में आग लग गई। जलते हुए विमान से पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर जान बचा ली। गनीमत यह रही कि विमान भी थोड़ी दूर जाकर ऐसे खेत में गिरा जहां कोई नहीं था। ऐसे में हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन अफरा-तफरी मच गई। घटना आगरा की है। यहां कागारौल के पास सोंगा गांव में एक जलता हुआ विमान आसमान में दिखा। इसमें से दो लोग कूदते नजर आये और देखते ही देखते विमान भी नीचे आ गिरा। ऐसे में विमान से एग्जिट करने वाले दोनों लोग जिंदा बच गये। मौके पर पुलिस और सेना के अधिकारी पहुंच गये हैं। विमान आग की लपटों से घिरा है। वहां पहुंची भीड़ को दूर रखा गया है। सेना के अधिकारी इस दुर्घटना की जांच करेंगे। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।