Ajmer Khwaja Urs : 814 वें उर्स का झंडा 17 दिसम्बर को चढ़ेगा, 21 दिसम्बर को खुलेगा जन्नती दरवाजा
Nov 24, 2025, 13:04 IST
RNE Ajmer.
अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर 17 दिसम्बर को 414 वें उर्स का झंडा चढ़ेगा। 21 दिसम्बर को जन्नती दरवाजा खुलेगा। जमादि उल आखिर का चांद नजर नहीं आने से यह फैसला किया गया है। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी की सदारत में हिलाल कमेटी की बैठक हुई। शहर काजी के अनुसार इस्लामी कैलेंडर के अनुसार जमादि उल आखिर माह से ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स मुबारक की पारंपरिक गतिविधियों की शुरुआत होती है। 814 वें उर्स भी इसी के अनुसार होगा।
यह रहेगा उर्स का कार्यक्रम
17 दिसम्बर-- बुलंद दरवाजे पर चढ़ेगा झंडा
20 दिसम्बर -- मजार शरीफ से उतारा जायेगा संदल
21 दिसम्बर -- खुलेगा जन्नती दरवाजा, पहुंचेगा अलम का जुलूस
21 दिसम्बर -- रजब के चांद के लिए हिलाल कमेटी की बैठक