राजस्थानी भाषा सेवा को समर्पित पांच साहित्यकार सम्मानित, चूरू में स्थानीय प्रयास संस्थान का वार्षिक समारोह आज
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, साहित्यकार हरीश बी शर्मा करेंगे सम्मानित
RNE Network.
राजस्थानी भाषा को समर्पित स्थानीय प्रयास संस्थान के वार्षिक समारोह में रविवार शाम तीन बजे स्थानीय सूचना केंद्र में प्रांत के पांच साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
संस्थान सचिव कमल शर्मा ने बताया कि केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत के मुख्य आतिथ्य, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता एवं साहित्यकार हरीश बी शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में होने वाले समारोह में प्रांत के पांच राजस्थानी साहित्यकार सम्मानित होंगे।
सचिव शर्मा ने बताया कि संस्थान प्रवर्तित इक्कावन हजार रुपये राशि वाले कन्हैयालाल रतनलाल पारख राजस्थानी साहित्य पुरस्कार से पिलानी के 94 वर्षीय साहित्यकार नागराज शर्मा, ग्यारह-ग्यारह हजार राशि वाले बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार से श्रीडूंगरगढ़ निवासी डाॅ. मदन सैनी, सावित्री चौधरी खूम सिंह साहित्य पुरस्कार से जोधपुर निवासी लेखिका संतोष चौधरी, मोहन आलोक साहित्य पुरस्कार से चूरू निवासी साहित्यकार-पत्रकार संगमानंद तथा इक्कावन सौ रुपये राशि वाले दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार से गांव झाक, बाड़मेर निवासी जेठानंद पंवार को समारोह में अतिथि सम्मानित-पुरस्कृत करेंगे।