{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, बांसवाड़ा से इस मामले में हुई है एक और गिरफ्तारी

 

RNE Network.

वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एसओजी की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
 

जेडीए के लेखाकार अमन मीणा को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी की टीम अमन मीणा को लेकर के बांसवाड़ा पहुंची है। आरोपी अमन मीणा ने अपने कमरे में पेपर पढ़ाया था। पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी जबराराम जाट से पूछताछ में खुलासा हुआ है। टीम प्रभारी डीएसपी बाबूलाल मुरारिया मामले की जांच कर रहे है। अब तक मामले में 40 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। अभी भी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।