Anta Assembly Election : अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को बनाया उम्मीदवार, नरेश मीणा को झटका
RNE Jaipur : राजस्थान में अंता विधानसभा सीट से होने जा रहे उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने पूर्वमंत्री प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए तेज-तर्रार नेता नरेश मीणा ने टिकट मांगा था।
राहुल गांधी को लिखे खुले पत्र में नरेश मीणा ने अपनी कांग्रेस को सेवाएं गिनाने के साथ ही लिखा कि इस बार टिकट नहीं दिया तो फिर कभी कांग्रेस में नहीं आऊंगा।
प्रमोद जैन भाया को टिकट मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रसन्नता जताई है और जीत की शुभकामना दी है। गहलोत ने कार्यकर्ताओं से भाया की जीत के लिए जुट जाने की अपील की है।
गौरतलब है कि नरेश मीणा की ओर से टिकट का दावा किए जाने पर गहलोत ने सलाह दी थी कि वे अभी युवा है उन्हें धैर्य रखना चाहिये। ऐसा नहीं करने पर अपना नुकसान कर सकते हैं।
उपचुनाव की वजह
कंवरलाल मीणा की सजा के बाद यह सीट खाली हुई। उन्होंने मनोहर थाना कोर्ट में सरेंडर किया और सजा माफी के लिए राज्यपाल के पास दया याचिका दायर की, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण यह प्रक्रिया लंबित है। अब अंता सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है, जो न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण है। बीजेपी इस सीट को बचाकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है, जबकि कांग्रेस 2023 की हार का हिसाब चुकाने के लिए उत्साहित है।