Rajasthan Artificial Rains : राजस्थान में भीड़ ज्यादा होने से कृत्रिम वर्षा का प्रयास नहीं हुआ सफल, उड़ान नहीं भर पाया ड्रोन
राजस्थान के जयपुर जिले के रामगढ़ बांध क्षेत्र में मंगलवार को कृत्रिम बारिश करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह प्रयास पहले दिन सफल नहीं हो पाया। ड्रोन से कृत्रिम बारिश करवाने के लिए दो बार उड़ान भरी गई, लेकिन ड्रोन सही तरीके से काम नहीं कर पाया। ड्रोन को जितनी ऊंचाई पर उड़ान भरनी थी, उस तक नहीं जा सका।
कृषि अधिकारियों ने इसके पीछे ड्रोन का सिग्नल बाधित होना बताया गया, क्योंकि कृत्रिम बारिश करवाने का पता चलते ही काफी भीड़ जुट गई, इसके कारण जीपीएस सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर पाया। पहले प्रयास में ड्रोन के पंखे चलाए गए, लेकिन वह जमीन पर ही रुक गया। दूसरे प्रयास में ड्रोन कुछ ऊंचाई पर उड़ने के बाद झाड़ियों में अटक गया।
इसके बाद कृत्रिम बारिश करवाने के लिए अगला दिन निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। आपको बता दे कि रामगढ़ बांध क्षेत्र में कृत्रिम बारिश राजस्थान कृषि विभाग और निजी कंपनी जेनएक्स एआइ द्वारा किया गया था। कृत्रिम बारिश को लेकर राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे हुए थे।
ड्रोन से वर्षा कराने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए, जिससे पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में भी कठिनाई हुई। लोग मोबाइल फोन से घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगे। कंपनी के प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने बताया कि अधिक भीड़ के कारण जीपीएस सिग्नल बाधित हुआ।
बारिश के लिए अभी 60 प्रयास किए जाएंगे
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौके पर ज्यादा भीड़ लगी हुई थी, इसके कारण ड्रोन का जीपीएस सिस्टम काम नहीं कर पाया। अभी कृत्रिम बारिश के काम को किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा कंपनी इस तरह के 60 और प्रयास किए जाएंगे, जो लगातार दो महीने तक चलेंगे। अभियान को सफल बनाया जाएगा।