Atal Pragati Path : राजस्थान में बनेंगे नए अटल प्रगति पथ, छह माह में पूरा होगा काम
राजस्थान के बिलाड़ा क्षेत्र के लेागों को नए अटल प्रगति पथ मिलने वाले है। राजस्थान सरकार की तरफ से इसके लिए बजट जारी कर दिया है और इनका निर्माण कार्य छह माह में पूरा हो जाएगा। यह अटल प्रगति पथ भावी और रणसीगांव में बनने वाला है। इन गांवों में वर्षों से जर्जर हालात में पड़े रास्तों की समस्या का अब समाधान होने जा रहा है।
दोनों गांवों में अटल प्रगति पथ स्वीकृत किए गए हैं। इन सड़कों के निर्माण पर क्रमशः 2-2 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। सार्वजनिक निर्माण विभाग बिलाड़ा के सहायक अभियंता कुलदीप भाकल ने बताया कि राज्य सरकार के बजट 2025-26 में अटल प्रगति पथ की घोषणा हुई थी। उसी के तहत भावी व रणसीगांव में सड़कों का निर्माण स्वीकृत हुआ है और इनके टेंडर प्रक्रियाधीन हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद छह माह में निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
भावी में 2 मार्गों पर प्रगति पथ
कनिष्ठ अभियंता सुनिल विश्नोई ने बताया कि भावी गांव में हनुमान मंदिर से गणगौर चौक तक तथा रामदेव मंदिर टाठंडा से पशु चिकित्सालय भावी तक कुल मिलाकर ढाई किलोमीटर लंबा अटल प्रगति पथ बनाया जाएगा। इसी प्रकार रणसीगांव में पीपाड़ सिटी-बोरूंदा वाया खेजड़ला सड़क से सरस्वती स्कूल तक और राजपूतों पंवारों व देवासियों का बास तक दो किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी।
वर्तमान में दोनों गांवों के रास्तों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में अटल प्रगति पथ का निर्माण ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। ग्रामीणों ने सड़क स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया शुरू होने पर विधायक अर्जुनलाल गर्ग का आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक गर्ग ने कहा कि हमारी सरकार की सभी घोषणाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं। विकास कार्यों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।