{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा फेंसला, स्कूलों में 1 करोड़ बच्चों का आधार कार्ड होगा अपडेट, जानिए वजह 

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) और राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्ड की बैठक में पता चला कि कई बच्चों का आधार अपडेट नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और चिकित्सा विभाग को विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए।
 

rajsthan School Child Aadhar Card Update :  राजस्थान से इस वक्त क़ि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे क़ि प्रदेश राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने आधार कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब राज्य के करीब 1 करोड़ बच्चों का आधार स्कूलों में ही अपडेट किया जाएगा।


क्यों हो रहे है आधार कार्ड अपडेट 

जानकारी के लिए बता दे क़ि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि छोटे बच्चों के आधार अपडेट करने की गति बेहद धीमी थी और कई रिकॉर्ड में एड्रेस गलत पाए गए। अब बच्चों के आधार को उनके माता-पिता के आधार और पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा।

बैठक में खुलासा, अब विशेष शिविर लगेंगे

जानकरी के लिए बता दे क़ि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) और राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्ड की बैठक में पता चला कि कई बच्चों का आधार अपडेट नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और चिकित्सा विभाग को विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए। साथ ही डाक विभाग और सभी रजिस्ट्रार को भी आधार कैंप आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं।Aadhar Card Update 


 

5 साल बाद जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट


जानकारी के मुताबिक, 0 से 5 वर्ष की उम्र में बच्चों का आधार बिना बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के बनता है। इसलिए 5 और 15 साल की उम्र में अनिवार्य रूप से अपडेट करना होता है। ऐसा नहीं करने पर आधार निष्क्रिय हो सकता है। स्कूल एडमिशन, स्कॉलरशिप या सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में दिक्कत हो सकती है।

 Aadhar Card Update