भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल प्रस्तावित, बैठक में कई विषयों के साथ निकाय चुनाव पर भी निर्णय सम्भव
Nov 11, 2025, 09:57 IST
RNE Network.
राज्य की भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक कल बुधवार को होनी प्रस्तावित है। इस बैठक में निकाय चुनाव से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय हो सकता है। इसके अलावा भी कई महत्त्वपूर्ण निर्णयों की संभावना है।
अंता में मतदान के तुरंत बाद बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाने की तैयारी की जा रही है। कैबिनेट बैठक की सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है। लेकिन संभवतः बैठक कल बुधवार को ही तय मानी जा रही है। बैठक में करीब 15 एजेंडे रखे जा सकते है। इस दौरान निकाय चुनावों में संतान की बाध्यता, जमीन आवंटन आदि मुद्धों को बैठक में रखा जा सकता है।