{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आरयूएचएस की बड़ी पहल : संबद्धता पत्र में बार कोड भी देंगे

 
RNE Network अपने सम्बद्ध कॉलेजों को प्रक्रिया में राहत देने के लिए आरयूएचएस ने नियम में शिथिलता दी है। ताकि संबद्धता पत्र प्राप्त करने में कॉलेजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। ये बड़ी राहत है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( आरयूएचएस ) की ओर से सम्बद्ध कॉलेजों को ऑनलाइन संबद्धता पत्र जारी किए जाएंगे। इसमें आवेदन प्राप्त करने, निरीक्षक नियुक्त करने और स्कूटनी कमेटी की परीक्षण प्रक्रिया भी शामिल है। विवि की ओर से पहली बार यह सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। संबद्धता पत्र में बार कोड भी दिया जायेगा।