{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बड़ी खुशखबरी: राजस्थान के छोटे शहरों में होगा PNG-CNG नेटवर्क का विस्तार, रोजगार के खुलेंगे रास्ते

 

PNG-CNG Network: राजस्थान में जल्द सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का नेटवर्क फैलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में इस नीति को मंजूरी दे दी गई। उपभोक्ताओं को सुरक्षित गैस आपूर्ति करने  का काम तेजी से किया जाएगा। सरकार के फैसले से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

 सीजीडी नीति की क्रियानयन के लिए मुख्य सचिव के अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय कमेटी का गठन होगा। राज्य स्तर पर निदेशक स्वागत शासन विभाग स्थानीय निकायों  से संबंधित प्रकरणों हेतु नोडल अधिकारी भी रहेंगे।

 छोटे शहरों को होगा फायदा

 सीएनजी पीएनजी नेटवर्क का विस्तार होने से छोटे शहरों को काफी फायदा होगा। सरकार कैसे फैसले से छोटे शहरों में रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।

 राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए ताकि लोगों को आसानी से सीएनजी पीएनजी मिले और साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होने से राज्य की बेरोजगारी दर कम होगी।

75 हजार को नौकरी, 26 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

भजनलाल सरकार ने अब तक प्रदेश के 75 हजार युवाओं का नौकरी देने के दावे के साथ ही वर्ष 2025 में 81 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने युवाओं को 26 हजार से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियों की सौगात दी है। विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।

 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य की बेरोजगारी दर कम करना ही हमारा लक्ष्य है। आने वाले समय में जनता के पक्ष में और भी कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। सीएनजी पीएनजी नेटवर्क के  विस्तार होने से छोटे शहरों में आसानी से सीएनजी पीएनजी गैस उपलब्ध होने लगेंगे।