Bikaner Railway : ये अलसी सिंह है, 100 वर्ष के हो गए, पेंशन डबल हुई, रेलवे अधिकारी घर गए
RNE Bikaner.
अलसीसिंह की उम्र इस साल पूरे 100 वर्ष हो गई। लंबी उम्र से जहां उनके परिजन उत्साहित है और खुश हैं वहीं Indian Railway के अधिकारी इस मौके पर खासतौर पर उनके घर पहुंचे हैं। गुलदस्ता देकर बधाई दी। उन्हें Digital Life Certificate सौंपा और बताया कि अब आपकी पेंशन राशि दो गुना हो गई है।
जानिए क्या है रेलवे का कैम्पेन
दरअसल बीकानेर रेल मंडल पर नेशनवाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 का अभियान चल रहा है। इस अभियान में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग के मार्गदर्शन में रेलवे में पॉइंट्स मैन के पद से सेवानिवृत पेंशन भोगी अलसी सिंह द्वारा जुलाई 2025 में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक जोरावर सिंह, कौशल किशोर व शर्मा सुरेंद्र मीना द्वारा पेंशनर के घर जाकर गुलदस्ता देकर उनको (पेंशनर) प्रोत्साहित किया । साथ ही शतायु पेंशनर का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भी बनाया।
बुजुर्गों को अब बैंक जाने की जरूरत नहीं
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (बीकानेर) साहिल गर्ग के अनुसार यह पहल भारत सरकार के "डिजिटल इंडिया" विजन के अनुरूप है, जो सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इस जागरूकता अभियान से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर भी बिना बैंक गए, घर बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे और अपनी पेंशन का नियमित भुगतान बिना किसी कठिनाई के प्राप्त कर सकेंगे। इससे वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा, समय की बचत और पारदर्शिता तीनों सुनिश्चित होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध होगी।
बीकानेर के 22 रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे सर्टिफिकेट
उल्लेखनीय है कि बीकानेर मंडल पर नवम्बर माह 2025 में नेशनवाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत 15 नवम्बर को 22 रेलवे स्टेशनों (बीकानेर, नागौर, नोखा, लालगढ, सूरतगढ, हनुमानगढ, श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, सादुलपुर, लोहारू, भिवानी, चरखी दादरी, कोलायत, पीलीबंगा, चूरू, हिसार, सिरसा, झाडली, कोसली, हाँसी, श्रीगंगानगर, महेन्द्रगढ) पर विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।