सीकर में आयोजित राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर का शानदार प्रदर्शन
Aug 18, 2025, 18:05 IST
RNE Bikaner.
सीकर में आयोजित 7वीं स्टेट सब-जूनियर बालक एवं बालिका राज्य बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में बीकानेर की बेटी तक्ष्वी आचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बालिका टीम ने स्वर्ण पदक जबकि बालक टीम ने रजत पदक जीतकर बीकानेर सहित प्रदेश का नाम रोशन किया।
तक्ष्वी आचार्य, स्वर्गीय पूनमचंद आचार्य (ठेकेदार, मालका) की पौत्री हैं। उन्होंने अपने शानदार खेल से न केवल परिवार का गौरव बढ़ाया, बल्कि बीकानेर का नाम भी राज्य स्तर पर उज्ज्वल किया।
प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की गई। इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों, उनके अभिभावकों और बॉल बैडमिंटन परिवार को बधाई दी गई। विशेष आभार प्रतियोगिता के सचिव पीयूष तिवारी और कोच राकेश कुमार स्वामी के प्रति प्रकट किया गया, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की।