BJP Rajasthan : दिल्ली के बीकानेर हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल की सांसदों, मंत्रियों, भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग
RNE New Delhi.
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पदग्रहण अवसर पर राजस्थान भाजपा, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री दिल्ली पहुंचे है। इस मौके पर CM Bhajanlal ने राजस्थान से जुड़े केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों, जन प्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं के साथ खास मीटिंग की।
बीकानेर हाउस में सोमवार को राजस्थान के सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुर में केबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद मंत्री परिषद की भी बैठक होगी। राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पहले होने वाली इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसमें बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए और नये वित्त वर्ष को लेकर सरकार के विजन पर चर्चा होगी। इसके साथ ही सत्र के दौरान बीएसी की मीटिंग में लिये जाने वाले बिन्दुओं सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श की संभावना है।
दिल्ली के बीकानेर हाउस में हुई इस खास मीटिंग में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्रसिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी, अशोक परनामी, सतीश पूनिया आदि मौजूद रहे।