कल तक भर सकेंगे सेवा प्राथमिकता क्रम, आरएएस मुख्य परीक्षा - 2024 में सफल अभ्यर्थियों को अवसर दिया
Updated: Nov 12, 2025, 08:22 IST
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं ( संयुक्त प्रतियोगी ) भर्ती - 2024 की मुख्य परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन भरने का अवसर दिया है।
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरने का अवसर दिया है। सचिव ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 को जारी परिणाम के तहत उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 10 नवम्बर तक ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र व सेवा क्रम भरने का अवसर दिया गया था।