{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Jodhpur Metro : जोधपुर सिटी को मेट्रो प्रोजेक्ट की सौगात देगी केंद्र सरकार!, सुगम व सस्ती होगी यात्रा 

20 लाख के आबादी वाले देश के बड़े शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट बनाया जाए, ताकि वहां का सफर आसान हो सके
 

केंद्र सरकार ने देश के बड़े शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट देने की योजना बना रही है। बड़े शहरों में सड़क मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है और इसके कारण अक्सर शहर के मुख्य मार्गों पर वाहन चालक लंबे जाम में फंसे रहते है। केंद्र सरकार ने इसी समस्या को देखते हुए मेट्रो प्रोजेक्ट व मेट्रो के स्टेशनों के पास ही बड़ी पार्किंग की योजना बना रहा है।

इसी कड़ी में राजस्थान के जोधपुर को मेट्रो की सुविधा देने की योजना बनाई जा रही है। जहां पर शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से मेट्रो को पिल्लरों के माध्यम से काफी ऊंचा बनाया जाएगा। जहां पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, वहां पर बड़ी पार्किंग बनाई जाएगी। इस पार्किंग को बनाने के लिए सरकार द्वारा जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा।

केंद्र सरकार की मेट्रो प्रोजेक्ट जोधपुर की तस्वीर को ही बदल देगा। मेट्रो प्रोजेक्ट बनने के बाद जहां लोगों को शुगम व सस्ता सफर करने का मौका मिलेगा। वहीं शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी, क्योंकि अब अधिकतर लोग अपने वाहन से सड़कों पर निकल रहे है, लेकिन अगर पूरे शहर में मेट्रो की सुविधा शुरू हो जाएगी तो सड़क पर निकलने वाले वाहनों की संख्या कम होगी और जाम भी नहीं लग पाया। 

राजस्थान सरकार में शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खरों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जोधपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट देने की योजना बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि 20 लाख के आबादी वाले देश के बड़े शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट बनाया जाए, ताकि वहां का सफर आसान हो सके। जोधपुर शहर के लोगों को भी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के जल्द ही धरातल पर आने की उम्मीद बंधी है।

मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने एक पखवाड़े पहले ही देशभर से आए यूडीएच मंत्रालय की बैठक ली है। इस सत्र में मेट्रो ट्रेन पर विस्तृत चर्चा चली। पीएम ने कहा कि 20 लाख से पार शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट का प्लान बनाया जाए और इसके साथ ही इन शहरों में पार्किंग की भी सुविधा होनी चाहिए।  

प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा है कि बड़े शहरों में जब मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट लाएंगे तो उन शहरों के प्रमुख बाजारों व कॉलोनियों-बस्तियों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रावधान रखेंगे। हर मेट्रो स्टेशन के समीप भूमि अधिग्रहण करके पार्किंग के साथ हाइराइज बिल्डिंग बनाएंगे ताकि शहर के लोग लोकल कार्यों के लिए व्हीकल की जरूरत नहीं पड़े।