{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजस्थान में अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के कारण हुआ संशोधन

 

RNE Network.

राज्य स्तरीय समान परीक्षा के अंतर्गत होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में सोमवार को संशोधन किया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 22 नवबंर को प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा रखी होने के चलते यह संशोधन किया गया है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार कक्षा 9 एवं 10 की हिंदी विषय की परीक्षा 2 दिसंबर को होगी।

कक्षा 9 की परीक्षा का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय दोपहर 1.15 बजे से शाम 4.30 बजे रहेगा। पहले यह परीक्षाएं 22 नवंबर को रखी गई थी। इसी तरह कक्षा 11वीं एवं 12वीं के हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, भौतिक विज्ञान, लेखा शास्त्र, पंजाबी साहित्य एवं राजस्थानी साहित्य के पेपर 2 दिसंबर को होंगे। इनका समय दोपहर 1.15 बजे से शाम 4.30 बजे रहेगा। पहले यह परीक्षाएं भी 22 नवबंर को रखी गई थी